महराजगंज में पराली जलाने के मामले में 11 प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी


रतन गुप्ता उप संपादक

जिलाधिकारी ने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर एक सप्ताह में साक्ष्य समेत मांगा स्पष्टीकरण

महराजगंज। पराली जलाने के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के 11 प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सप्ताह भर में साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण मांगा है। यह भी पूछा है कि पदीय दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन न करने के मामले में क्यों न उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिए जाएं।
पराली जलाने की घटना का सेेटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है व प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। ग्रामीण स्तर पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने व पदीय दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन न करने की वजह से सदर ब्लॉक के ग्राम बड़हरा रानी, लखिमा थरूआ, रामपुर बुजुर्ग, विजयपुर, खुटहां व बागापार के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वहीं सिसवां ब्लॉक के ग्राम विशुनपुर भड़ेहर, मिठौरा ब्लॉक के कुईयां उर्फ महेशपुर व नक्शा-बक्शा, घुघली के लक्ष्मीपुर देउरवां एवं परतावल के पिपरा लाला के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी से साक्ष्य समेत एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सचिवों के विरुद्ध भी होगी विभागीय कार्रवाई

पराली जलाने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों को भी जिम्मेदार माना गया है। सभी 11 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा गया है।

पराली जलाने की घटना निंदनीय है। इसमें अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में रुचि न लेने वाले 11 प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं सभी सचिवों के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अनुनय झा, जिलाधिकारी

पराली जला रहे दो किसान पकड़े गए

निचलौल। थाना क्षेत्र के खोन्हौली गांव में मंगलवार रात को पराली जला रहे दो किसानों को पुलिस पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों किसानों के खिलाफ पुलिस संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा की प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर खेतों में पराली जलाने पर सख्ती है। इसके बावजूद खोन्हौली निवासी विश्वनाथ गुप्ता और दिनेश कसौधन अपने खेतों में पराली जला रहे थे। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई। संवाद

जलती हुई पराली को बुझाई गई
महराजगंज। क्षेत्र के ग्राम सभा रूधौली भावचक और सिसवा अमहवा में टीम ने जलती हुई पराली को बुझाने के बाद संबंधित किसान को नोटिस भेजा है। खंड विकास अधिकारी सदर चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि पराली जलाने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जलती हुई पराली को बुझाई गई।

Leave a Reply