हलाल प्रमाणीकरण: महराजगंज में पांच दुकानों से 7,680 रुपये के मसाले, खीर पाउडर जब्त


रतन गुप्ता उप संपादक

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने परतावल व महराजगंज में पांच दुकानाें की जांच
छह पैकेट मसाला, 11 पैकेट खीर पाउडर, छह पैकेट चिकन सूप किया बरामद
महराजगंज। खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को जिले में दुकानों पर हलाल प्रमाणन खाद्य पदार्थों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान टीम को हलाल प्रमाणन खाद्य पदार्थ मिला। पांच दुकानों की जांच में 7,680 रुपये के मसाले, खीर पाउडर जब्त किए गए। परतावल व महराजगंज में पांच दुकानाें की जांच की, छह पैकेट मसाला, 11 पैकेट खीर पाउडर, छह पैकेट चिकन सूप बरामद हुआ।
जिले में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य सामग्री के उत्पादों का निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार हलाल प्रमाणपत्र उत्पादों के भंडारण, वितरण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिले में दो टीमें गठित की गई हैं। यह टीम दो दिनों से अभियान चल रहा रही हैं जिसमें हलाल प्रमाणपत्र युक्त सामग्री को सीज भी किया जा रहा है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा के साथ टीम शहर में छापा डालकर कार्रवाई की। जांच टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर अमित कुमार पांडेय ने बताया कि हलाल सर्टिफाइड सामग्री के बेचने, भंडारण पर रोक लगा दी गई है। जिनके प्रतिष्ठानों में हलाल प्रमाणपत्र युक्त सामग्री पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई। इसलिए जिनके प्रतिष्ठान में यह सामग्री हैं उनको खुद नष्ट करा दें और स्टोर से हटा दें।
सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा द्वितीय बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि दुकान में अगर हलाल प्रमाणपत्र युक्त सामग्री रखी हुई मिली तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply