Breaking News

नेपाल में भारतीय बसों ,टको पर पथराव आन्दोलन का असर सीमा पर सख्ती बढ़ी, नेपाल आने वाले 30 ट्रक ,बस सीमा से वापस

रतन गुप्ता उप संपादक

काठमांडू आने वाले 30 ट्रक ,बस सोनौली सरहद से वापस लौटा दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को यूएमएल की ओर से प्रदर्शन के बाद सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। पर्यटक वाहनों को महज 12 घंटे तक ही रूकने की अनुमति है।
बसों ,टको पर पथराव , आगजनी की घटना हो रही है । नेपाल में जगह जगह तनाव बढ़ गया है ।

काठमांड़ो में बृहस्पतिवार यूएमएल की ओर से प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शन को देखते हुए सोनौली सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। काठमांड़ो जाने वाले करीब 30 ट्रकों बसों को बार्डर से वापस कर दिया गया। पर्यटक वाहनों को 12 घंटे के लिए ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। भंसार कराकर नेपाल जाने के लिए यात्रियों को लुंबिनी, पोखरा से एक दिन में वापसी के निर्देश दिए जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को सोनौली बार्डर से काठमांड़ो आने वाले ट्रकों को वापस कर दिया गया। नेपाल प्रशासन की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा रही है। काठमांड़ों में ददो पक्षाें की ओर से आन्दोलन किया जा रहा है। काठमांडो में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार कर काबू में किया गया।

नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों को काठमांडों नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। बॉर्डर पर जांच अभियान तेज किया गया है। नेपाल जाने वाले यात्रियों के परिचय पत्र के साथ उन्हें काठमांडों की यात्रा के लिए रोका जा रहा है। काठमांड़ो जिलाधिकारी जितेंद्र बस्नेत ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों को चिन्हित किया जा रहा है।

यूएमएल पोलित ब्यूरो के सदस्य महेश बस्नेत ने कहा है कि राजशाही लोकतंत्र का विकल्प नहीं है। अब कई गैर-राजनीतिक दल यह कहते हुए घूम रहे हैं कि वे उन्हें फिर से राजा बनाएंगे और यह यूएमएल द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने महंगाई, भ्रष्टाचार, अनियमितता और लोगों की चिंता के मुद्दों की आवाज उठाने के लिए विरोध किया है।

Leave a Reply