नेपाल में हंगामा , सरहद से आवागमन में जारी नेपाल में जगह जगह तनाव


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल की राजधानी काठमांडो में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पर्यटकों को काठमांडो नहीं जाने दिया जा रहा है। अब वहां हालात थोडा सामान्य होने पर सोनौली सीमा से ट्रक समेत पर्यटक बस काठमांडो रवाना हो रहे हैं लेकिन तनाव बना हुआ है । उनको आने जाने पर कोई रोक नहीं है। भंसार की समय सीमा अभी समाप्त नहीं है। पहले की तरह आवागमन हो रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेपाल में जगह-जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है। झापा में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के साथ पदयात्रा निकाली गई।

शनिवार को सोनौली सीमा नेपाल की राजधानी काठमांडो जाने वाले पर्यटक वाहन को बेलहिया में अब रोका नहीं जा रहा है । 12 घंटे तक भंसार बनाने की बाध्यता अभी जारी है । तनाव बना है इससे नेपाल में जाने वाले पर्यटकों ने राहत महसूस की है लेकिन डर बना है कहीं गाडी में आग जलनी न कर दिया जाय । नेपाल में दहशद का माहौल बना है उन्होंने बताया कि वहां दो दिन रूकना है। भंसार भी दो दिन का बन गया है। इसी तरह से पशुपति नाथ दर्शन के लिए गये लोग बिना दर्शन करें वापस आ गये है । उन्होंने कहा कि पता चला था कि दो दिन से काठमांडो नहीं जाने दिया जा रहा है, लेकिन शनिवार को भंसार में कोई परेशानी नहीं हुई। आवागमन सामान्य दिख रहा है। इसी तरह से जरूरत के अनुसार पर्यटक अपने पसंदीदा स्थल की ओर रवाना हुए लेकिन डरे हुए गये है ।

झापा शहर में पहुंचे पूर्व नरेश नेपाल ने निकाली पदयात्रा
महराजगंज। नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर झापा पहुंचे और समर्थकों से मुलाकात कर पदयात्रा यात्रा निकाली। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपीए) के प्रवक्ता मोहन कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि शनिवार को धुलाबाड़ी में निमजा नदी से पूर्व नरेश के स्वागत के लिए 8,000 बाइकों की रैली निकाली गई है। कार्यक्रम में पूर्व नेपाल नरेश शाह ने बिरतामोड़ में पदयात्रा के दौरान आम लोगों से मुलाकात भी किया। राजशाही की मांग को लेकर करीब 50 हजार लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सुरक्षा घेरा लगाकर प्रदर्शन को रोका
महराजगंज। नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होने के बाद प्रशासन ने कड़ाई शुरू कर दी है। तिनकुने में विरोध कार्यक्रम तय होने के बाद सुरक्षा घेरा लगाकर प्रदर्शन को रोक दिया गया, जबकि नेता प्रसाई को भक्तपुर में उनके आवास से बाहर निकलने से रोक दिया गया। पुलिस ने उनके समर्थकों को हिरासत में लिया और शाम को रिहा कर दिया। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा ने कहा कि नेपाली कांग्रेस और सीपीएन माओवादी केंद्र के भीतर ”हिंदू राष्ट्र” घोषित करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने आज ट्विटर पर एक लंबे बयान में यह दावा किया।

Leave a Reply