रतनपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी, चार से स्पष्टीकरण मांगा


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम अनुनय झां ने किया

महराजगंज। संस्थागत प्रसव में कमी पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने रतनपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी की। उच्च जोखिम प्रसव से जुड़ी महिलाओं की ट्रैकिंग में संतोषजनक प्रदर्शन न मिलने पर फरेंदा व लक्ष्मीपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी, गोल्डन कार्ड के निर्माण में शिथिलता पर सदर के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं आरसीएच पोर्टल पर अपेक्षित प्रदर्शन न होने पर निचलौल के प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण मांगा है।

वे शनिवार की शाम को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षय रोग की जांच बढ़ाएं। स्वास्थ्यकर्मी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिह्नित करें व उनके ईलाज को प्राथमिकता के आधार पर करें। जिला क्षय रोग अधिकारी क्षय रोग मरीजों के डीबीटी भुगतान की विस्तृत आख्या 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एईएस से पूर्व में हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। मातृत्व मृत्यु रिपोर्ट व उच्च जोखिम प्रसव से जुड़ी महिलाओं की ट्रैकिंग की आख्या 10 दिन में उपलब्ध कराएं। जिन निजी अस्पतालों से लगातार सर्वाधिक ऐसे मामले आ रहे हैं उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीना वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एपी भार्गव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद व डॉ. राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply