महराजगंज मेओवरलोडिंग करने वाले स्कूली वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करें


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें दुर्घटनाओं, मालवाहक वाहनों की ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, दो पहिया वाहन हेतु हेलमेट का प्रयोग नहीं जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई

अपर जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने ओवरलोडिंग करने वाले स्कूली वाहनों व तेज चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के सामने वाहनों के अवैध पार्किंग पर कड़ाई के साथ नियंत्रण लगाने और उनके पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थल सुनिश्चित करने की बात कही। सर्विस लेन में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरत के अनुसार सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनवाएं। साथ ही सड़कों के किनारे एंबुलेंस के टोल फ्री नंबर 1033 का होर्डिंग लगवाने के लिए भी कहा। उन्होंने पुलिस विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन बढ़ाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर–ट्राॅली के पीछे अनिवार्य रूप से रिफलेक्टर लगवाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने एनएचएआई से गोरखपुर–सोनौली मार्ग पर एंबुलेंस की उपलब्धता की जानकारी ली और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Leave a Reply