Exit Poll 2023 Telangana: तेलंगाना में त्रिशंकु विधानसभा, कांग्रेस को बढ़त, CNN-News 18 एग्जिट पोल का अनुमान

रतन गुप्ता उप संपादक

Election Exit Polls 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए सीएनएन न्यूज 18 एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं (CNN-News 18 Exit Poll) जिसमें त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं। तेलंगाना में त्रिशंकु विधानसभा- एग्जिट पोल सीएनएन न्यूज 18 एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन करें तो 119 सीटों में से कांग्रेस को 56 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीआरएस महज 48 सीटों पर सिमट सकती है। जबकि बीजेपी को 10 और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है। विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान | मध्‍य प्रदेश | छत्तीसगढ़ | तेलंगाना | मिज़ोरम कांग्रेस को मिलेगा एआईएमआईएम का साथ? तेलंगाना विधानसभा चुनावों में बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 60 सीटों की आवश्यकता है। ऐसे में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के ज्यादा करीब है। लेकिन, इसके लिए उसे एआईएमआईएम का सहयोग लेना पड़ेगा। जबकि, बीआरएस अगर बीजेपी से चुनाव बाद गठबंधन करती है तो वह फिर से सत्ता तक पहुंच सकती है। हालांकि, यह सिर्फ अनुमान है और अंतिम नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। Uttarkashi Tunnel Rescue: बाहर निकाले गए मजदूर कैसे हैं | Silkyara | वनइंडिया हिंदी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को ही मतदान हुआ है। तेलंगाना की 119 सीटों पर 5 बजे तक करीब 64% मतदान की रिपोर्ट थी। चुनाव आयोग ने इस बार यूं तो पूरे तेलंगाना में खासकर हैदराबाद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी जागरूकता अभियान चलाया था। लेकिन, दोपहर तक के रुझान से पता चलता है कि वोटिंग के प्रति हैदराबाद के वोटरों में उत्साह पहले के चुनावों की तरह फीका ही रहा। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों का वोट प्रतिशत अगर 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखें तो बीआरएस को 46.9% वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस को 28.4% और बीजेपी को सिर्फ 7% वोट हासिल हुए थे। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजे अगर सीटों पर जाएं तो पिछले विधानसभा चुनावों में तेलंगाना में बीआरएस को 119 में 88 सीटें मिली थी और उसने धमाकेदार तरीके से सत्ता पर अपना कब्जा बरकरार रखा था। इसे भी पढ़ें- Telangana Exit Poll 2023: 2019 वाली हवा चली तो BRS, Congress, BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? लेकिन कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 19 सीटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं बीजेपी को सिर्फ 1 सीट मिली थीं। एआईएमआईएम के 7, टीडीपी को 2 और अन्य को भी दो सीटें मिली थीं।

Leave a Reply