एग्जिट पोल के नतीजों के बीच 2000 के नोट पर आई बड़ी खबर, पढ़िए RBI का नया अपडेट

रतन गुप्ता उप संपादक

देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों के बीच अब आरबीआई की तरफ से 2000 रुपए के नोट पर भी बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, 19 मई 2023 को आरबीआई ने ऐलान किया था कि 2000 के नोट ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत वापस लिए जा रहे हैं। बैंक में 2000 के नोट बदलने और जमा करने के लिए पहले 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया गया।

अब, शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि 19 मई 2023 तक 2000 रुपए के जितने नोट सर्कुलेशन में थे, उनमें से 97.26 फीसदी वोट उनके पास वापस आ चुके हैं। आरबीआई ने अपने आज के स्टेटमेंट में कहा, ’19 मई 2023 को जब 2000 के नोट वापस लेने का ऐलान किया गया, तो सर्कुलेशन में मौजूद इन नोटों की कुल वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपए थी। 30 नवंबर 2023 को ये आंकड़ा घटकर 9760 करोड़ रुपए हो गया है।’

आपके पास अभी भी हो 2000 का नोट, तो क्या करें?
आरबीआई ने यह भी बताया कि हालांकि मार्केट में मौजूद 2000 रुपये के नोट अभी भी वैध मुद्रा बने रहेंगे। गौरतलब है कि बैंकों के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अपने 19 निर्गम कार्यालयों पर भी 2000 के नोट बदले की सुविधा दी थी। 9 अक्टूबर 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालयों के काउंटरों पर 2000 रुपये के नोट बदले जाने के अलावा बैंक खातों में जमा करने के लिए भी स्वीकार किए जा रहे हैं। आरबीआई ने अपने आदेश में कहा था कि लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 के नोट देश के किसी भी डाकघर से डाक के माध्यम से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज सकते हैं।

क्यों वापस लिए गए हैं 2000 के नोट?
आपको बता दें कि नवंबर 2016 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी, तो अर्थव्यवस्था में मुद्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए 2000 का नोट मार्केट में लाया गया था। इसके बाद मई 2023 में 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला लेते हुए आरबीआई ने कहा कि जिन जरूरतों के लिए ये नोट लाया गया था, वो अब पूरी हो गई हैं, इसलिए इन्हें वापस लिया जा रहा है।

Leave a Reply