बस्ती । शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि शिक्षकों की पदोन्नति, पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया पूरी कर ऑन लाइन हाजिरी को बंद कराया जाय। बीएसए ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि मांगो को शासन को भेज दिया जायेगा।
संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि जान बूझकर शिक्षकों का उत्पीड़न और उन पर अविश्वास किया जा रहा है। शिक्षक पूरी निष्ठा से अध्यापन कर रहे हैं, सुदूर गांवों में नेटवर्क का अभाव है ऐसे में ऑन लाइन हाजिरी के निर्णय की समीक्षा किया जाय। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति, पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया लम्बित है। अनेकों बार संघ ने ज्ञापन, धरना दिया किन्तु जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि कैश लेश चिकित्सा, सामूहिक बीमा, सभी कक्षा कक्षों में अध्यापकों की तैनाती के साथ ही गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षकों को मुक्त किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में संयुक्त मंत्री राजेश गिरी, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, उमाकान्त शुक्ल, प्रवीन श्रीवास्तव, सुरेश गौड़, अनिल पाठक, संजय यादव, मुरलीधर, अखिलेश पाण्डेय, हरिओम यादव, बद्री विशाल पाण्डेय, शिवरतन, रामभवन यादव, रमाकान्त चौधरी, राम स्वरूप, सन्तोष पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव, विन्देश्वरी मिश्र, प्रमोद सिंह, शत्रुजीत यादव, रमाशंकर लाल, प्रभाकर पटेल, अमित शुक्ल, सुशील गहलोत, अमित मिश्र, नितिन, राम पियारे, अभिषेक मौर्य, उमेश राव, मनोज उपाध्याय के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ पदाधिकारी शामिल रहे।