आखिरकार सच हो गई पीएम मोदी की भविष्यवाणी, कहा था- ‘चाहे तो लिखकर ले लो

रतन गुप्ता उप संपादक

राजस्थान में हर पांच सालों में सरकार बदलने का रिवाज एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। राज्य में भाजपा को बंपर जीत मिली है। चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक नाम जो लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है, वो है नरेंद्र मोदी। लोगों को पीएम की एक भविष्यवाणी खूब याद आ रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग लिखकर ले लें लेकिन ये गलत नहीं होगा।

‘अब कभी भी राज्य में…’
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम अशोक गहलोत को लेकर भविष्यवाणी की थी कि अशोक गहलोत वापस कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस चुनाव के बाद तो मुख्यमंत्री नहीं ही बनेंगे लेकिन कभी भी वे इस पद पर नहीं बैठेंगे। आगे का पता नहीं लेकिन वर्तमान में तो पीएम की ये भविष्यवाणी शत प्रतिशत सच साबित हो गई है।

पीएम बोले- चाहो लिखकर ले लो
बताते चलें कि पीएम मोदी डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान भविष्यवाणी करते हुए पीएम ने कहा कि ये मावजी की तपस्या भूमि है। यहां की भविष्यवाणी 100 फीसदी सच होती है। मैं उन्हें प्रणाम करके ही एक भविष्यवाणी की हिम्मत चाहता हूं। राजस्थान के लोग लिखकर लेक लें अब राजस्थान में फिर कभी भी अशोक गहलोत सरकार नहीं बनेगी।

199 सीटों पर डाले गए वोट
बताते चलें कि राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ था। एक उम्मीदवार की मौत के चलते उस सीट पर मतदान को स्थगित कर दिया था। आज सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर डाले गए मतों की गिनती शुरू हुई। 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भाजपा की जीत काफी प्रचंड रही है और सीएम पद की रेस की दौड़ की बात करें तो यहां वसुंधरा राजे का नाम आग्रणी है।

Leave a Reply