बस्ती । दहेज उत्पीड़न और ससुरालियों के जुल्म की शिकार प्रतिभा सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट भटोलवा निवासी उसके पति राघवेन्द्र सिंह, ससुर विनोद सिंह, सास पूनम सिंह, देवर अभिषेक सिंह, ननद खुशबू सिंह को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उसे न्याय दिलाया जाय। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से अपने दर्द को साझा करते हुये प्रतिभा सिंह ने बताया कि दहेज में क्रेटा कार की मांग को लेकर उस पर जुल्म ढाया गया, गर्भ को गिरवा दिया गया और जबरिया घर से भी निकाल दिया। वह अपने पिता शिवराज सिंह के साथ बड़े बन मड़वानगर मायके में रह रही है।
पिता शिवराज सिंह ने ससुरालियोें के विरूद्ध कोतवाली थाने में भादवि की धारा 498 ए, 313, 323, 504, 506 और 3 व 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने 19 अक्टूबर 2023 को दर्ज नामजद मुकदमें में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं किया। पुलिस अभियुक्तों से मिलकर उन्हें बचाने का षड़यंत्र कर रही है। प्रतिभा सिंह ने आशंका व्यक्त किया है कि यदि दोषी गिरफ्तार न हुये तो उसके पिता, मायके वालों और उस पर जान लेवा हमला हो सकता है। प्रेस वार्ता में पिता शिवराज सिंह ने बताया कि यदि वे जानते कि राघवेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह और उनके पिता विनोद सिंह की पृष्टिभूमि आपराधिक है और उन पर पहले से ही यूपी गैगेस्टर एक्ट के साथ ही अनेक मुकदमें दर्ज है तो वे अपने बेटी की शादी इस परिवार से कदापि न करते। ससुरालियोें ने उनके बेटी का जीवन नर्क बना दिया है। प्रशासन ने मांग किया कि दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय और यदि उनकी बेटी या परिवार के साथ कोई हादसा होता है तो विनोद सिंह के परिवार को भी जिम्मेदार माना जाय।