नेपाल में त्रिभुवन अन्तराष्ट्रीय विमान स्थल के भीतर एक हैंडबैग में लगी आग अफरा तफरी


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में आज (रविवार) त्रिभुवन अन्तराष्ट्रीय विमान स्थल के भीतर एक चीनी यात्री के हैंड बैग में आग गई ।
चीनी यात्री आज सुबह साढ़े ११ बजे के उड़ान द्वारा चीन जाना वाला था । उड़ान के निमित यात्री कक्ष में पहुँचे चीनी नागरिक ने पावरब्यांक चार्ज में रखने को दिया था । उक्त पावरब्यांक में अचानक से आग लग गई जिससे हैंड बैग में आग लग गई ।

विमान स्थल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है । इसके अलावे और कोई क्षति नहीं हुई है बैग में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया था । एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मचारीओ ने काबू पा लिया था ।

Leave a Reply