Breaking News

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद BJP समय से पहले करा सकती है लोकसभा चुनाव?

रतन गुप्ता उप संपादक

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इन चुनाव नतीजों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अगले साल लोकसभा चुनाव है। ऐसे में बीजेपी इन चुनाव के नतीजों को कैश कराने की कोशिश करेगी। इन चुनाव नतीजों के बाद ऐसे कयास लगने शुरू हो गए हैं कि, भारतीय जनता पार्टी जनवरी में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन के बाद समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है। ताकि वह अपने मोमेंटम को बरकरार रख सके। विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान | मध्‍य प्रदेश | छत्तीसगढ़ | तेलंगाना | मिज़ोरम बता दें कि, 2014 के चुनाव तक अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी को फायदा पहुंचाता रहा है। 2019 में दूसरी बार सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को कोर्ट के जरिए सुलझाया। अब जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। पीएम मोदी को मंदिर का उद्घाटन करना है और इसके लिए जनवरी में मुहूर्त तय किया जा चुका है। अब चुनावों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक ये कयास लगाने लगे है कि, पीएम मोदी मंदिर के उद्घाटन के बाद समय से पहले चुनाव का ऐलान करा सकते हैं। अगर बीजेपी ऐसा करती है तो उसकी रणनीति लोकसभा चुनावों को जीतने की होगी। इन चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी लोकसभा चुनावों में मोदी मैजिक को भुनाने की कोशिश करेगी। यही नहीं अगले साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये राज्य बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है। बीजेपी लोकसभा चुनाव के बाद उसे भी हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply