साउथ से भाजपा तो नॉर्थ से कांग्रेस साफ…, जानिए 4 राज्यों के चुनावी रिजल्ट के पीछे की कहानी

रतन गुप्ता उप संपादक

मध्यप्रदेश, तेलंगाना सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे सामने आ जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है। जहां एक ओर कच राज्यों में बीजेपी आगे है तो दूसरी ओर कुछ राज्यों में कांग्रेस बढ़त बनाती नजर आ रही है। अभी तक के आए रुझानों को देख कर ऐसा लग रहा है कि उत्तर भारत से कांग्रेस का पत्ता साफ होने वाला है। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण भारत से बीजेपी गायब होती नजर आ रही है। अभी तक आए रुझानों को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर भारत कांग्रेस मुक्त और दक्षिण भारत भाजपा मुक्त होने वाली है। यानी उत्तर भारत के सभी राज्यों में बीजेपी का शासन और दक्षिण भारत के राज्यों में कांग्रेस सत्ता संभालती नजर आ रही है। मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसका आखिरी चरण 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग के साथ संपन्न हुआ। एग्जिट पोल्स की माने तो चार में से 1 राज्य में बजेपी, एक में कांग्रेस लीड करेगी जबकि बाकी के दो राज्यों में कांटे की टक्कर की संभावना दिख रही थी। आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। अभी तक आ रहे रुझानों में 3 राज्य, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं, केवल तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। जैसा की आप जानते हैं, मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। यहां सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 116 है। राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग की गई थी। श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोन्नूर का निधन हो जाने के कारण एक सीट पर वोटिंग नहीं हुई थी। यहां सत्ता में आने के लिए 101 सीटों के आंकड़े को पार करना होगा। तेलंगाना में 119 और छत्तीसगढ़ में 90 विधासभा सीटों पर मतदान किए गए थे। सरकार बनाने के लिए तेलंगाना में 60 और छत्तीसगढ़ में 46 सीटों की जरूरत है। लोकसभा चुनाव में 6 महीने से कम का समय शेष रह गया है। ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लोकसभा चुनाव में पार्टियों की स्थिति का ब्लू प्रिंट भी माना जा रहा है।

Leave a Reply