रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज के मोहनापुर टोले पर बीते 26 नवंबर को बालिका की गला घोंटकर हुई हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने सोमवार की दोपहर कर दिया। खुलासे में मृतका के पिता व उसके चाचा ने गला घोंटकर हत्या करने की बात कही। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बेटी की गलत हरकतों से तंग आकर उसने ऐसा किया।
महराजगंज जिले में बरगदवां क्षेत्र के मंगलापुर गांव के मोहनापुर टोले पर बीते 26 नवंबर को बालिका की गला घोंटकर हुई हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने सोमवार की दोपहर कर दिया। खुलासे में मृतका के पिता व उसके चाचा ने गला घोंटकर हत्या करने की बात कही। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बेटी की गलत हरकतों से तंग आकर उसने ऐसा किया। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मंगलापुर गांव के मोहनापुर टोले पर संदिग्ध परिस्थिति में 15 वर्षीय बालिका आभा साहनी की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने शव को बिना पुलिस को सूचित किए गांव के पूरब दिशा में स्थित अपने खेत में दफना दिया था। करीब एक सप्ताह बाद गांव में फैली हत्या की सुगबुगाहट से पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ में जुट गई थी।
परिजनों की निशानदेही पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को भूमि से खोदकर निकलवाया गया था। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की जिसमें पिता व चाचा ने हत्या करने की बात ही। दोनों ने बताया कि उसे बार-बार समझाया गया की गंदी हरकत को न करें, लेकिन वह मानने के लिए तैयारी नहीं हुई।
उसे कई बार सुधरने के लिए मौका दिया गया, लेकिन दिन-ब-दिन उसकी गंदी हरकत बढ़ती जा रही थीं। उसकी हरकतों के कारण परिवार की बदनामी हो रही थी, इस वजह से उसे रास्ते से हटा दिया गया। शुरू में मामले में को दबाने की कोशिश की, लेकिन मामले की पोल खुल गई। पुलिस भी आस पास के लोगों से पूछताछ की तो परिजनों पर शक हुआ, इस वजह से कड़ाई से पूछताछ हुई तो सच्चाई सामने आ गई।
अपर पुलिस अधीक्षक अतिश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों हत्या आरोपी पिता शुकुल साहनी व चाचा रविंद्र साहनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर भेज दिया गया।