लापरवाही पर दो दरोगा सहित तीन निलंबित, विभागीय जांच के भी दिए आदेश

रतन गुप्ता उप संपादक
गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शिकायत आने पर जांच का आदेश दिया गया था। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जनसुनवाई और विवेचना में लापरवाही का मामला सामने आने पर एसएसपी ने दो दरोगा व एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी ने सहजनवां में तैनात दरोगा संतोष कुमार सिंह, गुलरिहा में विजय शंकर यादव व सिपाही अक्षय लाल भारती को निलंबित किया है। संतोष पर आरोप है कि दो पक्षाें में मारपीट के मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद सीओ से एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी थी। सीओ की जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

इसी तरह गुलरिहा विजय शंकर यादव व सिपाही अक्षय लाल भारती को आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। दोनों एक जांच को लटकाए हुए थे, जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शिकायत आने पर जांच का आदेश दिया गया था। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply