नेपाल में यातायात व्यवस्था कार्यालय कोशी के पूर्व प्रमुख समेत पांच लोग गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में यातायात व्यवस्था कार्यालय (सवारी) कोशी के पूर्व प्रमुख समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है

राजस्व गबन मामले में विशेष अदालत द्वारा कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद फरार चल रहे तत्कालीन प्रमुख नयराज नेपाल समेत पांच लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

जिला पुलिस कार्यालय मोरंग ने फैसले के बाद फरार हुए तत्कालीन कार्यालय प्रमुख नेपाल, लेखाकार मणिराज दहल, कुमार बहादुर कटुवाल, टीकाराम अधिकारी और देवराज नेपाल को गिरफ्तार कर अदालत को सौंप दिया। जिला न्यायालय मोरंग के सूचना अधिकारी ओम सुबेदी ने बताया कि पांचों लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

राजस्व गबन के आरोप में प्राधिकार के दुरुपयोग जांच आयोग ने परिवहन प्रबंधन कार्यालय कोशी के कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार एवं राजस्व गबन के दो मामले दर्ज किये थे. उस मामले में विशेष अदालत ने उन्हें 8 चैत 2079 को दोषी पाया था.दो मामलों में प्रतिवादी बनाए गए उप सचिव रमेश प्रसाद दहल, बिष्णु प्रसाद पौडेल और नयराज नेपाल, होमनाथ भट्टराई समेत 11 लोगों को दोषी पाया गया

Leave a Reply