एसएसबी की अस्थाई चौकी फूंकने के बाद नेपाल की सीमावर्ती पगडंड़ियों पर बढ़ी गश्त, तस्करों में हड़कंप


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। सीमावर्ती क्षेत्र की पगड़डियों पर एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी है। इससे तस्करों में हड़कंप मच गया है। वे मौके की तलाश में हैं कि कब सुरक्षा कर्मी हटे तो सामान सरहद पार कर दें। एसएसबी के अधिकारियों के अनुसार गश्त समय-समय पर होती रहेगी।
जानकारी के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी व नेपाल एपीएफ पुलिस ने गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। अमर उजाला में तस्करी की खबरें प्रकाशित होने के बाद एसएसबी ने सख्ती बढ़ा दी है। मंगलवार को हरदीडाली बीओपी के जवान और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ हरदीडाली बीओपी परिसर में बैठक के बाद जवानों ने संयुक्त रूप से गश्त किया। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 524-525 तक पगडंडियों के रास्ते भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ की गई। पगडंडी सीमा के रास्ते आपराधिक, असामाजिक तत्वों को रोकने को लेकर चौकसी बरती जा रही है।

एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट परमात्मा सिंह ने बताया कि जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस भारत-नेपाल सीमा के पगडंडी पर पैदल गश्त किया। गश्त में नेपाल एपीएफ पुलिस के इंस्पेक्टर गीता ज्ञावली, दाभीथाम, उमेश और सशस्त्र सीमा बल के संजय कुमार आदि शमिल रहे। एसएसबी 66वीं वाहिनी के उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि नेपाल एपीएफ पुलिस सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ बैठक कर भारत-नेपाल के पगडंडी सीमा पर संघन तलाशी व पेट्रोलिंग की गई।

30 बोरी यूरिया और 24 शीशी नेपाल की शराब बरामद

महराजगंज। थाना कोल्हुई पुलिस ने मंगलवार को बुढ़वा गांव की पुलिया के पास से टेंपो से 30 बोरी यूरिया ले जाते कास्तखैरा निवासी प्रेमशंकर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को यूरिया के साथ कस्टम को सौंप दिया। पुलिस ने भी सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी तेज की तो तस्कर हाथ लगे। इसी क्रम में नौवाडीह कला नहर पुलिया के पास चिनगुद निवासी बड़गो टोला नौवाडीह कला थाना कोल्हुई को 24 शीशी नेपाल की शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि की। संवाद

चेक पोस्ट फूंकने के मामले की जांच शुरू
ठूठीबारी। भारत-नेपाल सीमा टडहवां में तस्करों द्वारा एसएसबी की अस्थायी चेक पोस्ट फूंकने के मामले की बीओपी इंचार्ज से सीमावर्ती क्षेत्र के बारे में उच्चाधिकारियों ने जानकारी ली। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार कह रात तस्कर साइकिल से चावल लेकर नेपाल जा रहे थे। जवानों ने चेकपोस्ट पर चावल लदे साइकिल को रोककर तस्करों से पूछताछ की तो तस्कर नेपाल सीमा में पहुंच कर पथराव करने लगे। जवान जब चेक पोस्ट से चले गए तो तस्करों ने चेक पोस्ट फूंक डाली। तीसरे आरोपी नेपाल के गोपालपुर निवासी इंसाज की गिरफ्तारी के लिए ठूठीबारी पुलिस नेपाल प्रहरी बल के जवानों से संपर्क कर रही है। चेकपोस्ट बन गई है। जवानों की नियमित ड्यूटी लगाई जा रही है। एसएसबी द्वितीय कमान अधिकारी भोगराज वासु पल्ली ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply