महराजगंज के मटिहनवा व पड़वनिया के प्रधानों का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा ने विकास कार्यों के नाम पर शासकीय धन का दुरुपयोग करने के मामले में मिठौरा ब्लॉक के ग्राम विश्वनाथपुर उर्फ पड़वनिया के प्रधान कन्हैया एवं गलत तरीके से चारागाह की भूमि पर कब्जा करने के मामले में बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम मटिहनवा के प्रधान कैलाश प्रसाद का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए दो सदस्यीय समिति भी गठित कर दी है।

मिठौरा ब्लॉक के ग्राम विश्वनाथपुर उर्फ पड़वनिया के मामले की जांच जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने की थी। स्थलीय सत्यापन में उनकी ओर से पाया गया कि गांव में दिलीप के घर से हीरा शाही के घर तक नाली की मरम्मत नहीं हुई है। 49,180 रुपये के अनियमित भुगतान के मामले में प्रधान कन्हैया को दोषी पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को सीज करते हुए विस्तृत जांच की जिम्मेदारी भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक अभियंता सिंचाई खंड प्रथम को दी गई है। इसी प्रकार बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम मटिहनवा की जांच में पाया गया कि चारागाह की भूमि पर गलत तरीके से प्रधान व दो अन्य लोगों ने मनमानी दिखाते हुए कब्जा कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए सहायक निबंधक सहकारिता व सहायक अभियंता नलकूप को जिम्मेदारी दी गई है।

तत्कालीन सचिव के विरुद्ध भी होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने विश्वनाथपुर उर्फ पड़वनिया के मामले में तत्कालीन सचिव नागेंद्र पांडेय को भी दोषी पाते हुए उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया है।
अनैतिक रूप से कार्य करने के मामले में मटिहनवा एवं पड़वनिया के प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया है। उनके स्थान पर कार्य करने वाली तीन सदस्यीय समिति का गठन भी जल्द किया जाएगा।
अनुनय झा, जिलाधिकारी

Leave a Reply