विधानसभा चुनाव जीतकर आए BJP के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, 2 केंद्रीय मंत्री भी शामिल

रतन गुप्ता उप संपादक

हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने मौजूदा 21 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था। 21 सांसद में 12 सांसद अपनी जीत सुनिश्चित करने में सफल रहे। अब इनमें से 10 सांसद ने अपनी सांसदी छोड़ दी है। राज्य विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 भाजपा सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी सांसदों की ओर से यह फैसला जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद लिया गया है। जिन सांसदों ने सांसद पद छोड़ा है, उनमें मध्य प्रदेश से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक शामलि हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई शामिल हैं। वहीं, राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा ने सांसद पद छोड़ा है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देंगे। वे अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेजेंगे। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से विधायक का चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि, मैं जल्द ही कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। बता दें कि बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था। वहीं छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था। बीजेपी ने 4 राज्यों में उतारे थे 21 सांसद, जानें कितनों को मिली जीत, कौन हार जो सासंद अपनी सांसदी त्याग रहे हैं उनमें से दो मोदी सरकार में मंत्री हैं। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों नें प्रहलाद पटेल और नरेंद्र तोमर शामिल हैं। इन मंत्रियों के इस्तीफों के बाद अब उन्हें राज्य में अहम जिम्मेदारी देने के कायस लगने शुरू हो गए हैं।

Leave a Reply