रैन बसेरा :-सोनौली ,नौतनवा का बुरा हाल रैन बसेरा में महराजगंज में बचाव के इंतजाम अधूरे ठंड बढ़ी


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज।भारत नेपाल के सीमावर्ती सोनौली ,नौतनवा का रैन बसेरा में कोई व्यवस्था है ही नहीं रजिस्टर में कागजी काम हो रहा है । ठंड ने दस्तक दे दी है। पारा धीरे-धीरे गिर रहा है। आने वाले समय में ठिठुरन बढ़ जाएगी, लेकिन सोनौली नगर पंचायत , नौतनवा ,महराजगंज नगर पालिका ने शेल्टर होम और रैन बसेरों में ठहरने वालों के लिए पूरा इंतजार नहीं किया है। बुधवार को टीम ने पड़ताल की तो महराजगंज के विस्मिल नगर वार्ड में स्थित शेल्टर होम व सक्सेना चौक के पास स्थित रैन बसेरे में तैयारियां आधी-अधूरी मिली। ऐसे में रैन बसेरा व शेल्टर होम में ठहरने वालों को रात में ठंड से ठिठुरना पड़ेगा।

विस्मिल नगर का शेल्टर होम
विस्मिल नगर वार्ड में स्थित शेल्टर होम का संचालन पहले डूडा की ओर से होता था। इस वर्ष एक अप्रैल से इसका संचालन पालिका की ओर से कराया जा रहा है। शेल्टर होम में कुल 50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। 50 बेड में से 25 बेड पर फोम का गद्दा, चादर, तकिया व कंबल लगा पाया गया। शेष पर पुराने फोम पड़े मिले। कई पर तो चादर, तकिया व कंबल नहीं दिखे। शेल्टर होम में खिड़कियों पर जाली लगी थी, मगर शीशे टूटे मिले। केयर टेकर चंद्रभान सिंह ने बताया कि व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करा दिया जाएगा।

सक्सेना नगर का रैन बसेरा
सक्सेना नगर में बने रैन बसेरा में लोगाें को ठहराने के लिए आठ बेड हैं। इसमें चार पुरुषों के लिए व चार बेड महिलाओं के लिए हैं। यहां बेड पर गद्दा, चादर, तकिया व कंबल रखा मिला। वहां पर मौजूद कर्मी ने बताया कि अभी कोई रह नहीं रहा है। रैन बसेरा पूरी तरह तैयार है, जब लोग आएंगे तो इसमें रहने की सुविधा मिलेगी।
अलाव का भी अब तक नहीं हो सका प्रबंध
पालिका क्षेत्र में अभी अलाव का प्रबंध नहीं हुआ है। अभी धूप हो रही है तो पता नहीं चल रहा है, मगर जैसे ही बदली व कोहरा प्रारंभ होगा, इसकी आवश्यकता महसूस होगी। सूत्रों के मुताबिक पिछली ठंड में महराजगंज पालिका ने लगभग 2000 क्विंटल अलाव जलाया था।
नगर में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। एक सप्ताह के अंदर शेल्टर होम व रैन बसेरा की छोटी-मोटी कमियों को दूर करा लिया जाएगा। जिससे लोगों को ठंड में बेहतर सुविधा मिल सके।
-आलोक कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी
सोनौली नगर पंचायत में रैन बसेरा है ही नहीं लोगों को मालूम ही नहीं रैन बसेरा कहा बनाया गया है ।जब बाडर 10 बजे बन्द होने के बाद लोग इधर उधर देखते और दुकान के सामने सो जाते हैं । लेकिन रजिस्टर मेनटेन रहता है । नौतनवा नगर पालिका तो रैन बसेरा भगवान भरोसे है । कोई सुविधा नहीं है । आप को बता दें की मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा है जिसके क्षेत्र में ठंड से कोई भी मरा तो नपे गए बड़े अधिकारी । लोगों ने कहा की अभी इस समय रैन बसेरा बस कागज़ों में है ।

Leave a Reply