रतन गुप्ता उप संपादक
भैरहवा/सोनौली। भैरहवा के गौतम बुद्ध अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ान की मांग को लेकर रूपनदेही जिले के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।
सोनौली बार्डर से 3किलोमीटर पर प्रदर्शन किया गया । यह प्रदर्शन भारत पर दबाव बनाकर भारत होकर रुट देने की राजनित कर रहे । जिससे भारत भैरहवा का चाईनीज एयरपोर्ट से भारतीय विमानों को भेजे जिससे होटलों और कैसिनो के कारोबार चल सके ।
सिद्धार्थ नेटवर्क रूपनदेही के अध्यक्ष अनिल कुमार ग्यावली ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एयरपोर्ट को देखते हुए होटल और पर्यटन कारोबार में 60 अरब से ज्यादा का कारोबार हो रहा है, लेकिन अगर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संभव नहीं हुईं तो कारोबारी निवेश डूब जाएगा। नेपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और निशाना भारत पर दबाव बनाना है ।