नौतनवा उप डाकघर का ताला तोड़कर चोरी , कर्मचारीयों से नौतनवा पुलिस कर रही पूछ तास


रतन गुप्ता उप संपादक

नौतनवा। उप डाकघर नौतनवां के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर नकदी उड़ा ले गए। मामले में पुलिस डाकघर के चार कर्मियों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। डाक सहायक प्रकाश जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, उप डाकघर नौतनवा में शुक्रवार की रात चोरों ने छत के रास्ते मुख्य द्वार के दरवाजा की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए और कैश दराज तथा लॉकर से नकदी चुरा ले गए। कितने की चोरी हुई है अभी इसका पता नहीं चल सका है। शनिवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे डाक कर्मी जब पहुंचे तो मुख्य द्वारा का ताला टूटा देखकर पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सीओ आभा सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, एसओजी की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में चार डाक कर्मियों को पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ में जुटी हुई है। सीओ आभा सिंह ने बताया डाक कर्मचारियों से पूछताछ किया जा रहा है।

Leave a Reply