हज यात्रा के लिए 20 तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन


रतन गुप्ता उप संपादक
रायबरेली। हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हज पर जाने वाले लोग 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया कि वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पासपोर्ट की वैद्यता 31 जनवरी 2025 से कम नहीं होनी चाहिए। इसके साथ नई फोटो, पासबुक की छायाप्रति, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट, कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने का प्रमाणपत्र और आधार की प्रति आवश्यक है।
इस संबंध में जानकारी के लिए हज ई-सुविधा केंद्र, हज फैसिलेटर सेंटर मदरसा, एदारा ए शरैय्या खिन्नी तल्ला के प्रधानाचार्य मो. अरबी उल अशरफ के मोबाइल नंबर 9415394275 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ मदरसा सलाम ओरियंटल कालेज थुलेंडी के प्रधानाचार्य अहमद मुजीब के मोबाइल नंबर 8318268041 और मदरसा दारूल उलूम बरकातुर्रजा इमामगंज के प्रधानाचार्य मो. अयूब अंसारी के मोबाइल नंबर 9919090556 पर भी संपर्क कर जानकारी की जा सकती है।

Leave a Reply