दिल्ली ,बनारस ,लखनऊ ,बम्बई की उड़ान करने पर भारत पर दबाव, भैरहवा गौतम बुद्ध एयरपोर्ट से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान न होने से भड़के नेपाली व्यापारी


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के भैरहवा गौतम बुद्ध एयरपोर्ट पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं होने से नेपाल के व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने रूपनदेही में प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय उड़ान नियमित करने की मांग की। नियमित उड़ान न होने से भारतीय क्षेत्र के कारोबारियों को भी समस्या हो रही है।
दिल्ली ,लखनऊ ,बनारस ,बम्बई की उड़ान चालू करने के लिये भारत पर दबाव बनाने की राजनित नेपाल में चल रही है ।

आंदोलन कर रहे अनिल कुमार ज्ञवाली ने कहा कि जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। एक महीने पहले विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसको लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। हवाई अड्डे को देखते हुए लोग पहले ही होटल और पर्यटन कारोबार में 60 अरब से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें न होने से कारोबारियों को रकम डूबने की चिंता सता रही है।

आंदोलन के संयोजक चंद्र प्रकाश श्रेष्ठ ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर व्यवसायी सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं। हालांकि जजीरा और हिमालयन एयरलाइंस गौतम बुद्ध हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती थी। इसका उद्घाटन डेढ़ साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने किया था, लेकिन इसे लगभग एक साल से बंद कर दिया गया है। वर्तमान में, हवाई अड्डे से बुद्धा, यति, श्री एयरलाइंस के 15 विमान घरेलू उड़ानें संचालित कर रहे हैं। व्यवसायियों की मांग है कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा काठमांडो से प्रस्थान करने वाली कम से कम 25 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भैरहवा से उड़ान भरने की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply