नौतनवा तहसील में तारीख पेशी पर आए दो पक्षों में मारपीट


रतन गुप्ता उप संपादक

नौतनवा तहसील में जमीन के मामले में चल रहे विवाद में नौतनवा तहसील में बृहस्पतिवार को पेशी पर आए दो पक्षों में मारपीट हो गई। अधिवक्ताओं ने किसी तरह से मामला शांत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल की। अधिवक्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है

जानकारी के मुताबिक, नौतनवा तहसील क्षेत्र के लोहसी गांव में दो पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा है, जो गिरीश नारायण बनाम सुरेंद्र के नाम से तहसीलदार नौतनवा की न्यायालय में वाद विचाराधीन है। बृहस्पतिवार को तारीख पेशी थी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आए थे। इसी बीच दो पक्षों में किसी बात को लेकर तहसीलदार कोर्ट के अंदर ही कहासुनी हो गई। इसके बाद न्यायालय से बाहर आकर दोनों पक्ष भिड़ गए। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

12 लोगों पर केस दर्ज

रेवन्यू बार एसोसिएशन इकाई नौतनवा के अध्यक्ष साधूशरण व बीरेंद्र नाथ पांडेय ने पुलिस को शिकायती पत्र दी। आरोप लगाया कि सुनवाई के दौरान गिरीश नारायण ने अराजक तत्वों को बुलाकर कचहरी में अपने विरोधियों व कुछ अधिवक्ताओं से मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि अधिवक्ताओं की तहरीर पर गिरीश नारायण सहित बारह लोगों के खिलाफ गोलबंद होकर मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply