नौतनवा मे उप डाकघर में चोरी के मामले में अभी तक नहीं शुरू हुई विभागीय जांच


रतन गुप्ता उप संपादक

नौतनवा। कस्बा स्थित उप डाकघर में चोरी के मामले में अभी तक विभागीय जांच शुरू नहीं हो पाई है। इससे अब तक यह साबित नहीं हो सका कि वास्तव में रुपये की चोरी हुई या गबन। सबकी निगाहें विभागीय जांच पर टिक गई है। पुलिस तो अपनी जांच में एक कर्मी द्वारा गबन करने की पुष्टि कर चुकी है।

उप डाकघर नौतनवां में बीते शनिवार को मुख्य द्वार के दरवाजे की कुंडी तोड़कर लॉकर से लाखों रुपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था। डाक सहायक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच की तो उप डाकपाल व एक कर्मी द्वारा ही रुपये गबन करने का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने डाक विभाग को पत्र भेज दिया है। हालांकि सूत्रों की माने तो सोमवार को उप मंडलीय डाक निरीक्षक द्वारा स्थानीय स्तर पर जांच की गई। उन्होंने चार कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन कोई तथ्य सामने नहीं आया। छह दिन बीतने के बाद भी अभी तक विभागीय जांच शुरू नहीं हो सकी है। आखिर जांच में देरी क्यों की जा रही है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि आरोपित द्वारा गबन किए रुपये जमा करने की व्यवस्था की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच डाक विभाग कर रहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply