निचलौल में फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी खाताधारकों तीन लाख लेकर फरार, केस


रतन गुप्ता उप संपादक

निचलौल। निजी फाइनेंस कंपनी का एक कर्मचारी खाताधारकों का तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया। कंपनी के एबीएम की तहरीर पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

फाइनेंस कंपनी के एबीएम कुलदीप यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि निचलौल शहर सहित आसपास के पांच जगहों पर फाइनेंस कंपनी का सेंटर संचालित किया जा रहा था। जहां पर खाताधारकों ने तीन लाख चार हजार 486 रुपये जमा किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले में कंपनी के एबीएम की तहरीर पर फरार कर्मचारी दयानंद यादव निवासी निब्रहर थाना सहजनवां जिला गोरखपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply