पुलिस अधीक्षक ने कहा की बाॅर्डर वाले रास्तों पर पिकेट लगाकर संदिग्धों की करें जांच


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बृहस्पतिवार की शाम नौतनवां थाने का निरीक्षण किया। सबसे पहले नव निर्मित मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद कार्यालय, मलखाना, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, मेस, शौचालय, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाॅर्डर वाले रास्तों पर पिकेट व पुलिस टीम लगाकर संदिग्धों व वाहनों की जांच करें। पगडंडी वाले रास्तों पर नियमित रूप से गश्त करें। बाॅर्डर पर एसएसबी, पुलिस, कस्टम विभाग, अधिसूचना विभाग, इटेलिजेंस सें समन्वयय स्थापित कर तस्करी पर अंकुश लगाएं। कस्बा नौतनवा के मुख्य मार्गों एवं बाजारों का भी निरीक्षण किया। ॉऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों को ठीक रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 526 सुंडी पगडंडी सीमा का निरीक्षण किया। एसएसबी के उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी से बातचीत कर जानकारी ली और पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ आभा सिंह,अतिरिक्त निरीक्षक अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक काशी नाथ चौधरी, बृजभान पांडेय, मंगला प्रसाद मौजूद रहे।

Leave a Reply