भारतीय टक से सोनौली बार्डर आ रहा गांजा चितवन में 380 किलो बरामद 2 भारतीय गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल से भारतीय टक से सोनौली बार्डर आ रहा गांजा चितवन में 380 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी-1 अप्टारी से दो भारतीय लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार लोगों में भारत के संबल के 45 वर्षीय अनिल गिरी और यहीं के 30 वर्षीय राजपाल शामिल हैं ।

चितवन जिला पुलिस कार्यालय से प्रतिनियुक्त पुलिस ने भारतीय ट्रक संख्या जेएच-02 डब्लू 9631 की जांच के दौरान ट्रक के सामने केबिन में तली में छिपाकर रखे गये 28 बैग बरामद किये ।

गिरफ्तार किए गए दोनों लोग चालक और सह-चालक हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है । भारत नेपाल बार्डर सोनौली से बनारस जाने वाले थे ।

Leave a Reply