नौतनवा पुलिस ने नशे में प्रयोग होने वालीं दवाएं नौतनवा कस्बे से बरामद किया


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के नौतनवा कस्बे के एक मकान में छापा के दौरान नशे में प्रयोग होने वाली दवाएं बरामद हुई हैं। एसओजी टीम, एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदुम्न प्रताप सिंह निवासी घंटाघर वार्ड नंबर 18 थाना नौतनवा और मोहम्मद नफीस निवासी छपवा थाना नौतनवा को प्लेनोकॉफ सीरप 35 बॉटल, ऑनिरेक्स सीरप 51 बॉटल, टेलजेसिक इंजेक्शन 1880 पीस, सेरेजैक 2995 पीस, नूफिन 77 पीस, फेनेर्गन इंजेक्शन 3310 पीस के साथ पकड़ा गया है। इस धंधे में अंकित सिंह निवासी कोल्हुई जिसका मकान जनपद गोरखपुर में है, उसकी संलिप्तता पाई जा रही है। मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है l

Leave a Reply