नौतनवा नगरपालिका में बोर्ड बैठक में विकास को लेकर हंगामे की चर्चा, रायबरेली में सभासदों का हंगामा, पालिकाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा


रतन गुप्ता उप संपादक
नौतनवा नगरपालिका में विकास हो ही नहीं रहा की वार्डों में की समस्या बना हुआ है । नौतनवा नगर की जनता सभासदों से जो भी कार्य कराने के लिये कहते हैं बजट जब आये गा तभी काम होगा यही सूनने को जनता को मिल रहा है ।कई सभासद अपने अपने बार्डो में काम न होने से नाराज़ चल रहे हैं । आने वाले नगरपालिका नौतनवा के बोर्ड बैठक में हंगामा होने की चर्चा नौतनवा में हो रही है ।

वहीं रायबरेली में नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शनिवार को सभासदों ने जमकर हंगामा किया। पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीच में ही बैठक छोड़कर सभासद सड़क पर जा पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पालिकाध्यक्ष पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया। कहा, शहर में विकास कार्य ठप हो गए हैं। सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था धड़ाम हो गई है। हंगामे के कारण बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई।

नगर पालिका कार्यालय स्थित सभागार में सुबह 11 बजे पालिकाध्यक्ष शत्रोह्न सोनकर, अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह की अगुवाई में बोर्ड की बैठक शुरू हुई। बैठक में 34 में से 31 सभासदों ने भाग लिया। 11.30 बजे सभासदों ने बैठक का विरोध किया। पालिका कार्यालय के सभागार से नीचे उतरकर सुपर मार्केट चौराहे पर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सभासद सुशील धनगर, बृजेश पांडेय, सतीश कुमार मिश्रा, पंकज साहू, पुष्पा यादव, संजय श्रीवास्तव, सुफियान अहमद, मोहित सिंह, दीनदयाल निर्मल ने आरोप लगाया कि वार्डों में लाइटें लगवाने के नाम पर खानापूर्ति की गई है। इससे वार्डों में अंधेरा रहता है। इंटरलाॅकिंग समेत अन्य कार्य पालिकाध्यक्ष मनमाने तरीके से करा रहे हैं। हम लोगों को कोई कार्य नहीं दिया जाता है।
कुछ चहेतों को ही काम किया जा रहा है, जिसका तीखा विरोध किया जाएगा। वार्डों की सफाई ठीक तरीके से नहीं कराई जाती है। इससे वार्डों में रहने वाले नागरिक परेशान हैं।

प्रापर्टी डीलरों को पहुंचाया जा रहा फायदा
सभासदों ने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष की ओर से प्रापर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जहां पर प्रापर्टी डीलरों ने जमीन ले रखी है, वहां पर विकास कार्य कराए जाते हैं। ऐसा होने से जमीन की कीमत बढ़ जाती है। नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। विकास कार्यों में चल रही मनमानी तत्काल बंद हो।
प्रापर्टी डीलरों से नहीं कोई लेना देना : पालिकाध्यक्ष
पालिकाध्यक्ष शत्रोह्न सोनकर ने बताया कि नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में पहले विकास कार्यों का एजेंडा रखा जाना था, लेकिन सभासद पहले अपनी बात रखने की मांग कर रहे थे, जो गलत था। सभी से कहा गया कि पहले विकास कार्यों पर चर्चा कर ली जाए। इसके बाद सभी सभासद अपनी बात रखेंगे। शहर में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। प्रापर्टी डीलरों से कोई लेना देना नहीं है। कुछ लोग बेवजह के आरोप लगाकर शहर के विकास कार्यों में बाधा पहुंंचाने का कार्य कर रहे है।

सभासदों के हंगामे के चलते बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई है। जल्द ही सभी से विचार विमर्श करके बोर्ड की बैठक के लिए अगली तारीख तय की जाएगी। शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
स्वर्ण सिंह, ईओ, नगर पालिका परिषद रायबरेली

Leave a Reply