सिसवा मे मेडिकल स्टोर पर छापा, संचालक सहित चार पकड़े गए


रतन गुप्ता उप संपादक

सिसवा बाजार कस्बे में शनिवार देर रात एसओजी और स्वाट ने बड़ी कार्रवाई कर एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन बरामद किया है। मामले में पुलिस स्टोर संचालक सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छापे की कार्रवाई के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार रात गोपाल नगर स्थित मेडिकल स्टोर पर सामान ढोने वाला एक चार पहिया वाहन आकर रुकl इसमें से कई गत्ते सामान उतार कर मेडिकल स्टोर मे रखे गए। वाहन के जाते ही एसओजी व स्वाट की संयुक्त टीम ने छापा मारा। टीम ने गत्ते में रखी सभी दवाओं को कब्जे में ले लिया l बताया जाता है कि 1500 इंजेक्शन मिले। इनको नशे के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। पुलिस संचालक और उसके तीन कर्मचारियों को थाने ले गई। जहां देररात तक सभी से पूछताछ जारी रही।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि छापे के दौरान गत्ते में दवाएं बरामद की गईं। जांच की जा रही है। संचालक और उसके कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply