नेपाल के भैरहवा मे लड़कियों के हुसन के चकर में भारतीय युवा कसीनों में लुटा रहे गाढ़ी कमाई, नए साल में लुभाने का इंतजाम मुजरा ,पाईप डांस


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के भैरहवा मे रंगीले भारतीय युवकों के लिये मैफिले सज गयी है ।नेपाल के कसीनों में भारतीय युवा बर्बाद हो रहे हैं। सोमवार देर रात कसीनो में बर्बाद होने के बाद आजमगढ़ का एक युवक नो मेंस लैंड के पास नशे की हालत में बदहवास मिला था। वह किसी तरह से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। वहीं, नए साल को देखते हुए कसीनों में ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए गए हैं। नेपाल के कसीनो में प्रवेश के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड लिया जाता है। नेपाल के कसीनो में भारतीय युवा रोजाना करोड़ों रुपये लूटा रहे हैं। प्रतिदिन सीमा पर ऐसे कई युवक कसीनों में सब कुछ हार कर भटकते देखे जा सकते हैं।

कैसीनों में भारतीय लोगों को लाखों रुपये का लालच देकर उन्हें बर्बाद किया जा रहा है। यही नहीं इसके लिए संचालक की ओर से भारतीयों को मुफ्त में शराब भी बांटी जाती है। नशे की हालत में युवा अपना सब कुछ हार जाते हैं। फिर कसीनों की गड़ियां उन्हें सरहद पर छोड़ देती हैं। ऐसा ही मामला गोरखपुर के युवक के साथ शनिवार की रात हुआ था। वह नशे की हालत में सुबह आठ बजे तक नेपाली सीमा के नो मेंस लेंड में पड़ा रहा। होश में आने के बाद रवाना हुआ।

बार पर पुलिस ने बताया कि इस तरह की शिकायत नहीं मिलती हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगरानी की जाती है।

मानक से अधिक रकम की हो रही आवाजाही
नेपाल बॉर्डर से 25000 रुपये से अधिक नेपाल में नहीं ले जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो कसीनों में जाने वाले भारतीय लाखों रुपये लेकर नेपाल जा रहे हैं, मगर उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। इसके साथ ही उक्त सभी कसीनों में उनके जान पहचान के लोग भी मौजूद रहते हैं, जो ब्याज पर पैसे देते हैं। जब किसी कसीनो में कोई अपनी धनराशि हार चुका होता है तो उन्हें हर समय कसीनो के अंदर रहने वाले भारतीय लोग 10 से 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे देने को तत्पर रहते हैं। ब्याज देने के धंधे में जुटे लोग हर रोज मोटी कमाई कर रहे हैं।


डांस से आकर्षित करने की कोशिश

सीमावर्ती नेपाल में खुले कसीनो में लुभाने के लिए डांस का सहारा लिया जा रहा है। कसीनो में ही डांस बालाएं अपने प्रदर्शन से आकर्षित करती हैं। उक्त कसिनो में पहुंचने पर उक्त डांस बालाएं शराब परोसती हैं। कसीनों में जुआ खेलने आने वाले लोगों को लुभाने में कसीनों कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। गोरखपुर से सुबह-शाम दो बसे चलती हैं जो अपने ग्राहकों को निशुल्क यात्रा की सुविधा देती हैं। इसके अलावा बार्डर पार ही कसीनों के दर्जनों वाहन खड़े मिलते हैं जो लोगों को संबंधित कसीनों तक फ्री सेवा देते हैं।

कसीनों में नहीं चलता है नेपाली नोट
नेपाल के कसीनों में नेपाली मुद्रा नहीं चलती है। पूरी लेनदेन भारतीय मुद्रा में होती हैं। टोकन खरीदने और पुनः टोकन वापस करने पर मिलने वाली धनराशि भारतीय मुद्रा में होती है। यही नहीं अगर आप नेपाली नोट लेकर कसीनों में पहुंचते है तो उसे वहां मौजूद दलाल एक्सचेंज करने की एवज में भी रुपये ऐंठते हैं। बाॅर्डर से सटे कसीनों में कम से कम एक हजार रुपये का टोकन लेना पड़ता है। टोकन लेने के बाद आप अपनी दांव लगा सकते हैं। सबसे कम का दांव 50 रुपये की होती है। भैरहवा नेपाल में रंगीले भारतीय युवकों के लिये मैफिले सज चुकी है । अयास भारतीय युवक नेपाल जा रहे लड़कियों के चकर में लूट कर आ रहे है ।कैसिनो का भैन बाडर पर छोड़ कर चले जाते एक अनुमान के अनुसार प्रति दिन 10 हजार से अधिक भारतीय भैरहवा कैसिनो जा रहे हैं ।

Leave a Reply