नेपाल जाएं तो सोच-समझकर, हर दिन छह घंटे बंद रहेगा बुटवल-पाल्पा मार्ग पत्थर गिरने से 3 लोगों की हो चुकी मौत


रतन गुप्ता उप संपादक

नए साल पर नेपाल में सैर-सपाटे की योजना बना रहे हैं तो ठहरें। पहले वहां के रास्तों की जानकारी हासिल करें, फिर आगे बढ़ें। कहीं ऐसा न हो कि आप यात्रा पर निकलें और आपका वाहन रास्ते में फंस जाए। इस तरह की समस्या बुटवल-पाल्पा मार्ग से होकर नेपाल जाने वालों के साथ पेश आ सकती है। दरअसल, पहली जनवरी से इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, जो 100 दिन तक चलेगा। इस दौरान हर दिन इस मार्ग को रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक छह घंटे बंद रखा जाएगा। इस अवधि में इस मार्ग पर गैर जरूरी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। उधर, नारायण घाट-मुगलिंग रोड पर 23 दिसंबर से सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक यातायात बंद है। इस मार्ग पर तीन सप्ताह निर्माण कार्य चलेगा। इस मार्ग पर पत्थर गिरने से 3 लोगी की मौत हुई है ।
पाल्पा के मुख्य जिला अधिकारी आनंद काफले ने बताया कि जिला प्रशासन कार्यालय में आयोजित राजमार्ग सुरक्षा समिति की बैठक में बुटवल-पाल्पा मार्ग के निर्माण का निर्णय किया गया है। पहली जनवरी से काम शुरू होगा, जो 100 दिन तक चलेगा। निर्माण कार्य के दौरान पत्थर गिरने की आशंका बनी रहती है। इस वजह से निर्माण कार्य के समय वाहनों का परिचालन बंद रखा जाएगा। परियोजना कार्यालय के मुताबिक, एंबुलेंस समेत अन्य आपातकालीन वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी।

सिद्धार्थ राजमार्ग के बुटवल-पाल्पा मार्ग पर बुटवल के लोअर सिद्धबाबा से पाल्पा के डोभन चौकी तक लगभग तीन किमी सड़क भूस्खलन के कारण खतरनाक हो गई है। यहां सुरंग बनाने का काम चल रहा है। चाइना स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन को 1,126 मीटर लंबी सुरंग बनाने के लिए 7 अरब 34 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

Leave a Reply