भगवान का एक भक्त ऐसा भी….प्रसाद के लिए आधे दाम पर दे देता है बूंदी और उसके लड्डू


रतन गुप्ता उप संपादक

शाहजहांपुर में मिठाई की दुकान चलाने वाला भगवान का एक ऐसा भक्त जो ग्राहकों को बेचे जाने वाले प्रसाद में कोई मुनाफा नहीं कमाता है. इस भक्त का कहना है कि वह जितनी लागत लगाकर प्रसाद के लिए बूंदी और लड्डू तैयार करता है. वह उसी रेट में बेच देता है. भगवान के इस भक्त का कहना है कि मेरी क्या औकात है. करने वाला तो प्रभु है हम तो सिर्फ उसी का दिया हुआ दे रहे हैं.

शाहजहांपुर नगर के केरूगंज चौराहे पर स्थित शुभ दिया स्वीट्स के मालिक गोविंद गुप्ता पिछले 10 सालों से अपनी दुकान पर मिठाई के साथ-साथ भगवान को भोग लगाने के लिए बेसन की बूंदी और लड्डू बनाते हैं. खास बात यह है कि गोविंद गुप्ता प्रसाद के लिए बनाए गए लड्डू और बूंदी में ग्राहकों से किसी तरह का कोई मुनाफा नहीं लेते. गोविंद गुप्ता का कहना है कि वह प्रसाद तैयार करने में जितनी लागत आती है. ग्राहकों से सिर्फ उतना ही पैसा लेते हैं.

बाजार से आधी कीमत में देते हैं बूंदी और बूंदी का लड्डू
गोविंद गुप्ता ने बताया कि वह शुद्ध बेसन के साथ बूंदी और बूंदी के लड्डू तैयार करते हैं. और मंगलवार के दिन उनकी दुकान पर प्रसाद लेने वाले ग्राहकों का दिन भर आना-जाना लगा रहता है. मंगलवार के दिन करीब एक कुंटल लड्डू और एक कुंटल बूंदी की बिक्री हो जाती है. गोविंद गुप्ता ग्राहकों को 80 रूपए किलो में बूंदी और 100 रूपए किलो में लड्डू देते हैं. वैसे बाजार में बूंदी की कीमत करीब 160 रुपए किलो और लड्डू की कीमत करीब 180 किलो रुपए है.

हम तो भगवान का दिया ही भक्तों दे रहे हैं
गोविंद गुप्ता का कहना है कि उनको भगवान के प्रसाद में कोई मुनाफा ना लेकर उनका बेहद सुकून मिलता है. उनका मानना है कि देने वाला तो भगवान है. वो तो कुछ भी नहीं कर रहे. वो भगवान का दिया हुआ ही उनके भक्तों को दे रहे हैं. गोविंद गुप्ता का की आस्था है कि भगवान की कृपा से उनका कारोबार खूब फल फूल रहा है. जिसके लिए वह दिल से ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हैं.

.

Leave a Reply