रतन गुप्ता उप संपादक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजरें अब ड्रग्स माफिया पर टेढ़ी हो गई हैं. सीएम योगी ने यूपी पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि ड्रग्स माफिया को नेस्तनाबूद कर दिया जाए. यूपी पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के रूट के साथ ही कुछ ड्रग्स माफिया को भी चिह्नित कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर ड्रग्स तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर टेढ़ी हो गई है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि सूबे में ड्रग्स माफिया को पूरी तरह से नेस्तानाबूद कर दिया जाए. सीएम के निर्देश के बाद एक्टिव मोड में आई पुलिस ने नेपाल के रास्ते ड्रग्स तस्करी के रूट के साथ ही दूसरे प्रदेशों के साथ लगती सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी है.
भारत नेपाल बार्डर के सीमावर्तीय क्षेत्रो में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब और हुक्का बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई अभियान चलाया जाती रही है
इन दिनों तस्करों के सरगना नौतनवा मे डेरा डाले हुए हैं । भगवानपुर ,खनुवा ,ठुठीबारी , सोनौली , श्यामकाट बाडरो से भेजने और नेपाल से भारत में लाने का केन्द्र नौतनवा बनाया गया है । सबसे चौंकाने वाली बात है की नौतनवा से हर महिने दो अरब रुपए की तस्करी हो रही है । नौतनवा मे दो दर्जन गोदाम कपड़े के है । जिसमें कुछ ट्रांस्पोर्टर भी इस कपड़े के तस्करी के धन्धे में समाली है । जिस भी बाडर से आये वह नौतनवा होकर जाते हैं । इस धन्धे नौतनवा के की लोग सामिल है । नौतनवा पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिये ।