महराजगंज में एलएलबी : परीक्षा में नकल करने पर 14 परीक्षार्थी रस्टीकेट


रतन गुप्ता उप संपादक‌

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से जुड़े तीन महाविद्यालयों का केंद्र है जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज

महराजगंज। जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी की परीक्षा के दौरान बुधवार को 14 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। उन्हें रस्टीकेट कर दिया गया है।
प्राचार्य/ केंद्राध्यक्ष डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को पांच वर्षीय एलएलबी की परीक्षा में मनु लॉ कॉलेज निचलौल के पंजीकृत 72 परीक्षार्थी में 66 उपस्थित रहे। मनु ला कॉलेज के एलएलबी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के पंजीकृत 140 परीक्षार्थियों में से 135 उपस्थित रहे। जिसमें से दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पाया गया। उन्हें रस्टीकेट कर दिया गया है।

राम रेखा राय गंगा राय महाविद्यालय महराजगंज के एलएलबी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के कुल पंजीकृत 132 विद्यार्थियों में से 128 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से तीन परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। उन्हें रस्टीकेट कर दिया गया है। गोविंदा कॉलेज भागवत नगर मथुरा नगर आनंदनगर के तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के प्रथम समेस्टर परीक्षा में कुल 123 परीक्षा पंजीकृत हैं, जिसमें 116 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा के दौरान 8 परीक्षार्थियों को टीम ने नकल करते हुए पाया और उन्हें स्टीकेट कर दिया। मुख्य नियंता डॉ.विपिन यादव, प्रो उमेश यादव, डाॅ. धर्मेंद्र कुमार सोनकर, डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव, डाॅ. नंदिता मिश्रा, छट्ठू यादव, डाॅ. शिवानंद सिंह, डाॅ. अशोक वर्मा, डॉ. सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, डाॅ. शांति शरण मिश्र जांच टीम में शामिल रहे।

Leave a Reply