नेपाल मे‌ नकली 5 लाख 29 हजार भारतीय रुपये के साथ एक गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के सप्तरी के राजगढ़ से पांच लाख से अधिक नकली भारतीय रुपयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने अलग-अलग रेट से कुल 5 लाख 29 हजार 970 भारतीय रुपये के साथ बिहार के भरफोर पंचायत सुब्बाटोल के संजय कुमार यादब को गिरफ्तार किया है ।

जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी धुंडीराज न्योपाने ने बताया कि राजगढ़ ग्रामीण नगर पालिका-2, झौराचौक में वाहन जांच के दौरान टीवीएस मोटरसाइकिल संख्या बीआर 50 बी 1542 की डिक्की में भारतीय नकली नोट ले जाते हुए यादव को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है की ,500,200,100,50, के भारतीय नकली नोट मिले हैं ।

Leave a Reply