कोठीभार थाना रुपये की लेनदेन की बातचीत का वीडियो वायरल, दो सिपाही लाइन हाजिर


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के मुख्य आरक्षी व एक सिपाही का रुपये के लेनदेन की बातचीत करने का वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। कोठीभार थाना के मुख्य आरक्षी विजय पाल व सिपाही लालू पटेल रकम के लेनदेन की बात कर रहे थे। उसी दौरान किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि इन दोनों को लाइन हाजिर करने के साथ क्षेत्राधिकार निचलौल अनिरुद्ध कुमार को जांच सौंप दी गई है।

Leave a Reply