नेपाल में प्राण प्रतिष्ठा के दिन जनकपुरधाम में घर घर दीपोत्सव मनाने के लिए जनचेतना शुरू


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में 22जनवरी को प्राण अयोध्या में राम लला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जनकपुरवासी वेहद उत्साहित हैं। जानकी मंदिर में सबा लाख दीप जलायें जायेंगे।इसके अतिरिक्त जनकपुरधाम के सभी मठ मंदिरों में दीपोत्सव के साथ अष्ठयाम,नवाह भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जानकी मंदिर के महंत श्री राम तपेश्वर दास बैष्णव, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह भी अपने स्तर से जनकपुरवासी से लगातार संपर्क में हैं। नेपाल हिन्दू स्वयंसेवक, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी घर घर जाकर दीपोत्सव के लिए संपर्क कर रहे हैं। महिलाएं भी काफी उत्साहित हैं। महिला की टीम भी सक्रिय हैं। इसमें बच्चे भी काफी उत्साहित हैं जनकपुरधाम के रघुनाथ साह के पौत्र तेजस साह तो शंख बजाकर सामाजिक संजाल के माध्यम से जनकपुरधामवासियों को 22जनवरी को अपने अपने घर में कम से कम पांच दीपक जलाने का आग्रह कर रहे हैं। इसी तरह जनकपुरधाम के अलावे पूरे नेपाल के मधेश प्रदेश के आम नागरिक भी काफी उत्साहित हैं

Leave a Reply