रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में सत्ता गठबन्धन के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रीय सभा निर्वाचन में गठबन्धन दल के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगी है । गठबन्धन के शीर्ष नेताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों की नामावली सार्वजनिक करते हुए उनके लिए वोट मांगी है ।
रविवार की सुबह प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में हुई गठबन्धन की बैठक के बाद नेताओं ने संयुक्त अपील जारी की है ।
आगामी माघ ११ गते होने वाले राष्ट्रीय सभा निर्वाचन गठबन्धन को और अधिक संगठित और मजबूत बनाकर देश में राजनीतिक स्थायित्व सुनिश्चित करने का अवसर मिला है । नेताओं ने गठबन्धन के पक्ष में दृढतापूर्वक खड़े हो सके इसके लिए ये आवश्यक है । इस बात का संयुक्त अपील में उल्लेख किया गया है ।
संयुक्त अपील में प्रधानमन्त्री एवम् नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड, नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा, एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल, जसपा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, रञ्जिता चौधरी, लोसपा अध्यक्ष महन्थ ठाकुर और राष्ट्रीय जनमोर्चा के अध्यक्ष चित्रबहादुर केसी के हस्ताक्षर हैं ।