रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के नारायणगढ मुग्लिग के इछाकामन गांव के पास एक भारतीय नम्बर बिहार का BRO9GC-1430 बेलोरो जी जिसमें लगभग 8लोग सवार होंगे जो त्रिसूली नदी में गिर गया आज सुबह की घटना बताई जा रही है । गोताखोर ने यह पता लगा लिया है की बेलोरो जीप किस जगह नदी में है । लेकिन अभी तक कोई भी शव नहीं निकले हैं ।
गांव वाले के अनुसार लगभग 8लोग होंगे जीप भरा हुआ था । सूचना पर गोताखोर पहुंच कर खोजबीन कर रहे हैं ।
नेपाल में त्रिशूली में एक जीप गिर गई थी जो मिली गई है । ये जीप भारतीय नम्बर प्लेट की है । नारायणगढ़–मुग्लिन सड़क खण्ड अन्तर्गत इच्छाकामना गाँवपालिका–५ स्थित तीन नम्बर पुल के नजदीक से उक्त जीप त्रिशूली में गिर गई थी । आज सुबह पौने पाँच बजे जीप त्रिशूली में गिर गई है येजानकारी जिला प्रहरी कार्यालय के प्रहरी नायव उपरीक्षक श्रीराम भण्डारी ने दी है । जीप सड़क से करीब ८५ मिटर नीचे गिरी थी । त्रिशूली नदी में जीप गिरने की जानकारी होने के तुरंत बाद विपद् व्यवस्थापन तालिम शिक्षालय कुरीनटार के गोताखोर की टोली परिचालन की गई थी । स्थानीय ने जीप नदी में गिरने की खबर की थी जिसके बाद उक्त टोली घटनास्थल में परिचालन की गई थी ।
कुछ समय पहले तक गोताखोर की टोली ने जीप पानी के भीतर मिल गई है । ये जानकारी प्रहरी नायव उपरीक्षक भण्डारी ने दी । लेकिन जीप में कितने यात्री थे यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है । घटना अस्थल पर डीएसपी शैलेन्द्र थापा पहुंच कर सूचनाएं ले रहे हैं भारतीय जीप किस बार से गयी है ।