जल्द होगा घुघली-आनंदनगर लाइन का शिलान्यास, 38 किसानों को दिया जा चुका है मुआवजा


रतन गुप्ता उप संपादक

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आनंद-घुघली रेल लाइन का निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता सूची में है। मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही इसका शिलान्यास करा दिया जाए, जिससे कि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कराया जा सके।

आनंदनगर से घुघली तक बिछने वाली 52.70 किमी लंबी नई लाइन का शिलान्यास फरवरी में होने की संभावना है। प्रधानमंत्री या केंद्रीय रेल मंत्री इसे वर्चुअली करेंगे। इस नई लाइन के बन जाने से गोंडा से पनियहवा की दूरी करीब 42 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर स्टेशन को एक बाईपास रूट भी मिल जाएगा।

गोरखपुर स्टेशन के लिए एक अतिरिक्त बाईपास बनाने और महराजगंज जिला मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए बीते सितंबर में केंद्र सरकार ने आनंदनगर-घुघली मार्ग को मंजूरी दी थी। 52.70 किमी. लंबी इस नई लाइन निर्माण के लिए 958.27 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए जा चुके हैं। 20 करोड़ रुपये आवंटित भी हो गए हैं।

अब निर्माण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। दो दिन पहले ही महराजगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में 18 किसानों को मुआवजे का चेक भी प्रदान किया गया। अब फरवरी में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इसके शिलान्यास की तैयारी है, जिससे कि काम जल्दी शुरू कराया जा सके।

बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों को मिलेगा फायदा
अभी बिहार की तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनें घुघली-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के रास्ते लखनऊ की ओर जाती हैं और इसी रूट से वापस भी लौटती हैं। यह रूट काफी व्यस्त है। अभी गोंडा से गोरखपुर होते हुए पनियहवा तक की दूरी 306 किलोमीटर है, जबकि आनंदनगर से घुघली होते हुए यह दूरी 265 किलोमीटर ही रह जाएगी। इसके अलावा रूट खाली होने के चलते ट्रेनों को जल्दी लाइन क्लीयर मिलेगा। इसके अलावा बिहार की तरफ जाने वाली मालगाड़ियों को भी नए रूट पर डायवर्ट किया जा सकेगा।

कैंट-वाल्मीकिनगर रूट के लिए तय होगी एजेंसी
गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रूट के दोहरीकरण कार्य में भी तेजी आई है। लिडार सर्वे के बाद इस रूट पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है। अब कार्यदायी एजेंसी नामित करने का कार्य चल रहा है। इसके लिए मिले आवेदनों की जांच का कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि फरवरी में ही एजेंसी चयन का भी काम पूरा हो जाएगा।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आनंद-घुघली रेल लाइन का निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता सूची में है। मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही इसका शिलान्यास करा दिया जाए, जिससे कि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कराया जा सके।

Leave a Reply