महराजगंज के फरेन्द में लेखपाल संघ का धरना तहसीलदार के आश्वासन के बाद स्थगित


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के सिधवारी में सरकारी भींटा की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में शामिल लेखपाल के निलंबन के बाद संगठन के लोग आक्रोशित हैं। लेखपाल संघ जिला मंत्री कृष्ण मोहन यादव व तहसील अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने मामले की पुन: जांच के लिए टीम गठित कर दी। जांच के बाद निलंबित लेखपाल को पुन: बहाल करने के आश्वासन के बाद लेखपाल संघ ने धरना स्थगित किया।

लेखपाल संघ के जिलामंत्री ने बताया कि सिधवारी के मामले में एसडीएम ने गांव के लेखपाल जितेंद्र सहानी के खिलाफ कार्रवाई की है। जो न्यायोचित नही हैं। मामले की जांच के लिए संगठन लगातार मांग कर रहा है। अगर संगठन के मांगों पर विचार नही किया गया तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। एसडीएम ने यथाशीघ्र निलंबित लेखपाल को बहाल करने का आश्वासन दिया है, जिस पर धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया हैं। अगर न्याय नही मिला तो दोबारा आंदोलन किया जायेगा।

इस दौरान गुलशन भारती, उपेंद्र त्रिपाठी,पुर्णिमा गुप्ता, रविंद्र यादव, शिवम,सूरज व गौरव सिंह आदि रहे।

Leave a Reply