Breaking News

भारत नेपाल बार्डर पर चावल, धान और यूरिया के साथ दो पकड़े


रतन गुप्ता उप संपादक

भारत नेपाल बार्डर पर तैनाद सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के बीओपी खैराघाट व सुंडी के जवानों ने खैराघाट के पास से धान, यूरिया व साइकिल बरामद की है। वहीं सुंडी गांव के पास से चावल और बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि खैराघाट बीओपी के जवान सोमवार को गश्त कर रहे थे। खैराघाट गांव के पास भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से कुछ लोग साइकिल और बाइक पर बोरा लेकर नेपाल जाने की फिराक में थे। जवानों को देखते ही तस्कर सामान छोड़कर भागने लगे। जवानों ने दौड़ाया तो एक आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम परमाशंकर वर्मा निवासी काश्तखैरा थाना कोल्हुई बताया। 12 बोरी धान, तीन बोरी यूरिया खाद, चार साइकिलें और एक बाइक बरामद हुई। वहीं दूसरी बीओपी सुंडी के जवानों ने गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा के सुंडी गांव के पास से 10 बोरी चावल, एक बाइक के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय कुमार निवासी सुंडी थाना नौतनवा बताया। जवानों ने आगे की कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply