नेपाल के नेपालगंज से पहली बार श्री एयरलाइंस ने कैलाश पर्वत और मानसरोवर के लिए पहाड़ी उड़ान भरी


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के श्री एयरलाइंस ने नेपालगंज से पहली बार कैलाश पर्वत और मानसरोबर के लिए पहाड़ी उड़ान शुरु की है । नेपाल की इतिहास में ही पहली बार एयरलाइंस की सीआरजे ७०० ९एन विमान ने ‘माउन्टेन फ्लाइट’ की है । श्री एयरलाइंस के कर्पोरेट प्रबन्धक अनिल मानन्धर के अनुसार नेपालगंज से चीन की तिब्बत स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोबर दर्शन के लिए शुरु पर्वतीय उडान सफल हुआ है ।
कम्पनी का कहना है कि ‘माउन्टेन फ्लाइट’ से नेपालगंज से नेपाली और भारतीय पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है । प्रथम उडान में श्री एयरलाइंस के क्याप्टेन प्रफुल्ल वैद्य तथा क्याप्टेन राजेश श्रेष्ठ नेतृत्व में ४४ यात्रु अ‍ैर चालक दल के ५ सदस्यों ने ‘माउन्टेन फ्लाइट’ किया है । कम्पनी ने कहा है कि नेपालगंज से कैलाश पर्वत तथा मानसरोबर होते हुए धार्मिक पर्यटकों को काठमांडू लाकर पशुपतिनाथ का दर्शन भी कराया जाएगा भैरहवा से भी पोखरा तक फ्लाईट चालू है लोग पोखरा होकर भी मानसरोअर जाते हैं अधिकतर भारतीय पर्यटक ही जाते हैं ।

Leave a Reply