चुनाव फेज-3: 1352 उम्मीदवारों में से 500 से ज्यादा नेताओं का क्रिमिनल रिकॉर्ड, किस पार्टी के कितने प्रत्याशी?

रतन गुप्ता उप संपादक
Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होने जा रहा है। 94 सीटों पर 1,352 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2024
संसदीय क्षेत्र | प्रत्याशी | चुनाव तिथियां
लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों में उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी को लेकर उत्सुकता है। लोग जानना चाहते हैं कि किस नेता के पास कितनी संपत्ति है, कितने नेताओं के ऊपर आपराधिक केस दर्ज हैं।

तीसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार मोदी के मंत्री, राजा की तरह अरबों की संपत्ति, सबसे गरीब के खाते में 0 बैलेंसये
ऐसे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं, लोकसभा चुनाव फेज-3 में कितने नेताओं पर क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं।

फेज-3 में चुनाव लड़ रहे 1,352 उम्मीदवारों में से 507 यानी 37.5 प्रतिशत नेताओं पर आपराधिक रिकॉर्ड है। एडीआर के मुताबिक इनमें से 244 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आपराधिक रिकॉर्ड वाले 244 उम्मीदवारों में से 5 प्रत्याशी पर हत्या से जुड़े आरोप हैं। जबकि 24 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। वहीं 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल रहने का आरोप है। 14 प्रत्याशी पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले दर्ज हैं।
फेज-3: 29 प्रतिशत करोड़पति नेता लड़ रहे हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,352 उम्मीदवारों में से कम से कम 29 प्रतिशत नेता करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक, इस चरण में उम्मीदवारों के पास औसतन 5.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सबसे अमीर हैं, उनकी औसत संपत्ति 44.08 करोड़ रुपये है।

तीसरे चरण के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पास औसत संपत्ति 42.93 करोड़ रुपये है। कांग्रेस पार्टी 20.6 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।

क्या कहते हैं 2019 के आंकड़े?
2019 में 1,594 उम्मीदवार इन सीटों पर चुनाव लड़ थे, जिनमें से 682 यानी 42.8 प्रतिशत का आपराधिक रिकॉर्ड था। कांग्रेस ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे अधिक 26 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। दूसरे नंबर पर भाजपा थी, जिसके 22 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज थे।

इनमें से दोनों पार्टियों के 14 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। दूसरी ओर बसपा के केवल नौ प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले थे

Leave a Reply