इस्तिफा देने के तुरंत बाद यादव ने की महन्थ ठाकुर से मुलाकात

नेपाल में इस्तिफा देने के तुरंत बाद यादव ने की महन्थ ठाकुर से मुलाकात

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने इस्तिफा दे दिया है । इस्तिफा देने के तुरंत बाद वे लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) नेपाल के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर से मिलने सिधे उनके निवास स्थल पर पहुँचे ।
स्रोत के अनुसार भेट में अध्यक्ष यादव ने मधेश प्रदेश के सरकार में सहयोग करने का आग्रह किया है । जसपा नेपाल के नेतृत्व में रहे मधेश प्रदेश के सरकार से एमाले तथा माओवादी केन्द्र के समर्थन वापस लेने के बाद अभी सरकार अल्पमत में है । कांग्रेस, नेकपा (एस) और लोसपा के साथ से जसपा नेतृत्व की सरकार बची रह सकती है । इस अवस्था को देखकर ही अध्यक्ष यादव लोसपा के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर से सहयोग की अपेक्षा रखकर उनसे मिलने उनके निवास स्थल पर पहुँचे ।
एक नेता के अनुसार चर्चा के क्रम में यादव ने ठाकुर को बताया कि उनकी पार्टी को माओवादी और एमाले ने मिलकर विभाजित कर दिया । ‘यादव ने कहा कि मधेस में लोसपा और जसपा को मिलकर जाना चाहिए

Leave a Reply