रतन गुप्ता उप संपादक
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि मतदान की समाप्ति पर ये आंकड़ा बढ़कर….प्रतिशत हो गया। हलांकि इस बीच कथित रुप से कुछ बूथों पर छिटपुट हिंसा और झड़प की खबरें सामने आईं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पांचवें चरण के तहत औसत मतदान का आंकड़ा 60 प्रतिशत से भी कम रहा
मतदान के पांचवें फेस के तहत कई दिग्गज नेताओं की सीटों पर वोटिंग हुई। राहुल गांधी, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी,राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेताओं की सीटों पर मतदान हुए।
पांचवें चरण में मतदान का प्रतिशत
चुनाव आयोग की ओर जारी डेटा के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 57.47% मतदान दर्ज किया गया। राज्यवार आंकड़े इस प्रकार हैं-
बिहार- 52.60%
जम्मू और कश्मीर- 54.49%
झारखंड- 63.00%
लद्दाख-67.15%
महाराष्ट्र- 48.88%
ओडिशा- 60.72%
उत्तर प्रदेश-57.79%
पश्चिम बंगाल- 73.00%
शाम पांच बजे के आंकड़े
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल 73 प्रतिशत वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद लद्दाख में 67.15 प्रतिशत, झारखंड- 61.90 प्रतिशत, ओडिशा- 60.55 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश- 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शाम 5 बजे तक जम्मू कश्मीर में 54.21 प्रतिशत, बिहार में 52.35 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 48.66 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।